पीजी में नामांकन की प्रकिया आज से होगी शुरू
भागलपुर में टीएमबीयू के विभिन्न विषयों में पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। पहली मेधा सूची शुक्रवार को जारी होगी, जबकि नामांकन 16 से 15 अक्टूबर तक होगा। दूसरी सूची 17 अक्टूबर को...
भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू के विभिन्न विषयों में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है। शुक्रवार को पहली मेधा सूची जारी की जायेगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि मेधा सूची के जरिए शनिवार से 15 अक्टूबर के बीच पीजी विभागों में नामांकन होगा। दूसरी सूची 17 अक्टूबर को जारी की जयेगी। इस सूची से 18 से 22 अक्तूबर तक पीजी में नामांकन लिया जायेगा। तीसरी मेधा सूची 23 अक्तूबर को जारी होगी। इस सूची से 23 से 26 अक्तूबर तक नामांकन होगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जिन पीजी विभागों ने सूची जारी नहीं की थी, ऐसे विभाग शुक्रवार को हर हाल में सूची जारी कर देंगे। सभी विभागों व कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि नामांकन में बिहार आरक्षण नियमावली-2019 को हर हाल में लागू करना है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही 22 अक्टूबर से पीजी की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।