Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMU Volunteers Selected for National Camp in Himachal Pradesh

राष्ट्रीय शिविर के लिए टीएमबीयू के दो वॉलंटियर का चयन

हिमाचल प्रदेश भेजे जाएंगे दोनों स्वयंसेवक सात दिवसीय प्रशिक्षण का मिलेगा मौका भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 9 Sep 2024 01:10 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमीयू की एनएसएस ईकाई से जुड़े दो स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। दोनों का चयन हिमाचल प्रदेश में 13 से 20 सितंबर तक किया जाएगा। शिविर के लिए जीबी कॉलेज नवगछिया की छात्रा अभिलाषा कुमारी और मारवाड़ी कॉलेज का छात्र मयंक झा के नाम शामिल हैं। दोनों के चयन पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बधाई दी है। यह जानकारी एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने दी है।

डॉ. राहुल ने बताया कि टीएमबीयू में 21 और 24 अगस्त को राष्ट्रीय शिविर के लिए चयन प्रतियोगिता कराई गई थी। 30 नाम क्षेत्रीय निदेशालय को भेजा गया था। वहां से दो नामों के चयन पर स्वीकृति बनी। चयनित स्वयंसेवक 10 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। वहां पोंग डैम में राष्ट्रीय साहसिक शिविर का का हिस्सा बनेंगे। विद्यार्थियों को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार, वित्त परामर्शी दिलीप कुमार, एफओ ब्रज किशोर प्रसाद आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें