चांसलर ट्रॉफी के लिए शुरू हुई स्टेडियम में प्रैक्टिस
फोटो है : राजभवन द्वारा आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता टीएमबीयू ने खिलाड़ियों का
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। राजभवन द्वारा आयोजित होने वाली चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के लिए टीएमबीयू में तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार से टीएमबीयू की महिला एवं पुरुष टीम के लिए विवि स्टेडियम में अभ्यास कैंप शुरू हो गया। दोनों टीमों का चयन इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट के बाद कर लिया गया है। इसमें पुरुष खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम विवि स्टेडियम के हॉस्टल में किया गया है। जबकि महिला खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था मारवाड़ी कॉलेज के महिला हॉस्टल में किया गया है। उनके खाने का इंतजाम विवि की तरफ से किया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो। शनिवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार खिलाड़ियों के सत्यापन के लिए विवि पहुंचे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच की है। साथ ही क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल को जरूरी रूप से निर्देशित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के आवासन और खाने-पीने और प्रैक्टिस के बारे में पूरी जानकारी ली। बताया कि जिला खेल विभाग द्वारा जो सिंथेटिक मैट उपलब्ध कराया गया है उस पर टीएमबीयू के खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे, ताकि उनके खेल की गुणवत्ता बढ़ी रहेगी। इस दौरान संजय कुमार, डॉ. अमलेंदु कुमार अंजन, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।