Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMU PG Zoology Semester-1 Results Error Students Demand Correction

पीजी जूलॉजी के सेमेस्टर-1 के रिजल्ट में त्रुटि की शिकायत

फोटो है : परीक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर परीक्षा नियंत्रक ने सुनी समस्याएं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 1 Oct 2024 01:50 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी में सेमेस्टर-1 के रिजल्ट में कई त्रुटियां हैं। इसको लेकर जूलॉजी के विद्यार्थी सोमवार को विवि पहुंचे थे। उन लोगों ने परीक्षा नियंत्रक को आवेदन देकर त्रुटि दूर करने का आग्रह किया है। विद्यार्थियों का कहना है कि कई विद्यार्थियों का नाम, रजिस्ट्रेशन और विषय में गड़बड़ी हुई है। जब उन लोगों ने टीआर देखा तो गड़बड़ी की जानकारी मिली। इसके बाद वे लोग विवि पहुंचे हैं। परीक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर बारी-बारी से समस्याएं सुनीं। कई विद्यार्थी पेंडिंग रिजल्ट, मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेज व काम को लेकर पहुंचे थे। विद्यार्थियों से मिलने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों से कहा कि उन लोगों के रिजल्ट को एक हफ्ते के भीतर सुधार कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित कर्मियों को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा, जिसमें पेंडिंग और त्रुटि किस कारण हुई। उसे इंगित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थगित परीक्षा को लेकर कुलपति के साथ बैठक होगी। निर्णय होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें