दो दिनों में कॉलेज दे पेंडिंग की जानकारी, अन्यथा कार्रवाई
भागलपुर के टीएमबीयू में स्नातक पार्ट थ्री के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के कुछ रिजल्ट पेंडिंग हैं। कुलपति के निर्देश पर सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया गया है। पेंडिंग रिजल्ट वाले विद्यार्थियों को...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक पार्ट थ्री के तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के कुछ रिजल्ट पेंडिंग हैं। उसे दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर परीक्षा विभाग ने इसके लिए सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया है। जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है, वे जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन 11 से 13 सितंबर तक संबंधित कॉलेजों में जमा कर दें।
इसके बाद उन आवेदनों को कॉलेज 14 सितंबर को संबंधित टेबुलेशन रजिस्टर के साथ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हर हाल में जमा कर दे। यदि निर्देशों का अनुपालन नहीं होता है तो संबंधित कॉलेज के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज जवाबदेह होंगे। साथ ही उन पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती है। निर्देश में कहा गया है कि यदि इस प्रक्रिया के लिए अवकाश पर भी संस्थान प्रधान कार्य ले सकते हैं। इससे जुड़ी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।