Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Hosts One-Day Placement Workshop for MBA Students with ICA

प्लेसमेंट के लिए 4 बिंदुओं पर फोकस करें विद्यार्थी

फोटो है : टीएमबीयू के एमबीए विभाग में हुई कार्यशाला सेमेस्टर 1 और 3

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 Oct 2024 02:10 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के एमबीए विभाग में बुधवार को आईसीए के सौजन्य से एकदिवसीय प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पहले और तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। आईसीए की तरफ से मुख्य वक्ता के रूप में कोलकाता से प्लेसमेंट के नेशनल हेड अरिंदम चटर्जी, जोनल हेड रवीना सरकार एवं निदेशक श्रवण साहा ने कार्यशाला को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि प्लेसमेंट में सबसे जरूरी इंटरव्यू है। इसमें आपकी उपस्थिति किस तरह होती है। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सकारात्मक सोच और अनुशासन की महत्ता के बारे में बारीकी से कई टिप्स दिए। सक्रिय श्रवण क्षमता के महत्व को बताया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों यथा- फाइनांस, एचआर, मार्केटिंग, कंप्यूटर में तकनीकी दक्षता जैसे- सैप, ईआरपी, टैली, एक्सल आदि के महत्व को बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन और अध्यक्षता एमबीए की निदेशक डॉ. निर्मला कुमारी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस मौके पर डॉ. मणिकांता, डॉ. हरीष कुमार, ब्यूटी कुमारी, डॉ. काजी, डॉ. पंकज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें