Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThree Youths Arrested in Laxmipur for Viral Photo with Weapon

जमुई: हथियार के साथ फोटो वायरल में तीन गिरफ्तार, हथियार जब्त

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में तीन युवकों को हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया। गिरफ्तार युवकों में सूरज कुमार, अभिजीत कुमार और आर्यन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 30 Aug 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में हथियार के साथ फोटो वायरल करने के मामले में तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया। जो फोटो में युवक के साथ था। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को हथियार के साथ युवक का फोटो मिला। सूचना के सत्यापन के लिए थाना में पदस्थापित एसआई विवेक यादव और एसआई सावन कुमार को पुलिस बल के साथ भेजा। सूचना के अनुसार एक युवक थाना क्षेत्र के दोनहा गांव का सूरज कुमार पिता देनेश्वर यादव है। जिससे पुलिस ने पुछताछ शुरू किया। सूरज ने बताया कि फोटो में मेरा साथी अभिजीत कुमार पिता त्रिलोकी साह आनंदपुर गांव का है। पुलिस सूरज को साथ लेकर अभिजीत के घर गया। अभिजीत घर पर ही मिला। पुलिस के पूछे जाने पर अभिजीत ने अपने गांव के ही एक साथी आर्यन कुमार पिता अशोक मंडल के पास हथियार होने की बात बताया। अभिजीत ने बताया कि वायरल फोटो मेरे घर पर ही खींचा गया था। अभिजीत के निशानदेही पर आर्यन कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से उक्त हथियार को जब्त किया गया। जो फोटो में वायरल किया था। गिरफ्तार करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें