मधेपुरा: पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
चौसा, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धुरिया कलासन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
चौसा, निज संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धुरिया कलासन में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गया है। विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग पटना व आईटीआई पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डां मो. सनावर आलम ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट बिहार हेकेथांन वर्ष 2024 का अवलोकन किया गया तथा कॉलेज के संपूर्ण विधि व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज को और बेहतर बनाने तथा विधि व्यवस्था को सुदृढ़ हा करने सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श पर चर्चा की गई। मौके पर सहायक निदेशक विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग पटना से जुड़े संतोष कुमार राय, पो. अरविंद कुमार अमर, पो. उदीत, रवि कुमार गाडा, अमित कुमार गुप्ता सहित कॉलेज के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।