Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThousands of Devotees Gather in Bhagalpur for Chauthi Somvari Rituals

भागलपुर: चौथी सोमवारी कल, शिवालयों को सजाया जा रहा

भागलपुर में चौथी सोमवारी को लेकर शिवालय सजाए जा रहे हैं। बिहार-झारखंड के कई जिलों से कांवरिया जल उठाने पहुंचे हैं। बरारी पुल घाट पर हजारों श्रद्धालु जुटे हैं और सोमवार को जलाभिषेक करेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 Aug 2024 11:36 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर। चौथी सोमवारी कल है। सोमवारी को लेकर शिवालयों की सजाया जा रहा है। रविवार को बिहार-झारखंड के कई जिलों के कांवरिया जल उठाने भागलपुर पहुंचे हैं। सुबह से ही बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट से हजारों श्रद्धालु जुट गये है। दोपहर दो बजे के बाद वो जल उठायेंगे और डाक बम व साधारण कांवरिया के रूप में बाबा बासुकीनाथ, गोनूधाम, जैठोरनाथ आदि जगहों पर जाकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। बरारी पुल घाट समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा ने बताया कि रविवार को दुमका, हसडीहा, पड़ैयाघाट, महादेवगंज, नौनीहाट, लश्करी, बाराहाट, बौसी, पुनसिया, बैजानी, बांका से आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें