Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThieves Steal Jewelry and Cash from Ibrahimpur House

चोरों ने घर से लाखों के सामान उड़ाये

सबौर संवाददाता। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में चोरों ने एक घर से लाखों के आभूषण,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 Oct 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में चोरों ने एक घर से लाखों के आभूषण, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिए। यह घटना रविवार शाम की है। परिजनों ने बताया कि वे मूल रूप से सबौर नगर पंचायत के रहने वाले हैं और इब्राहिमपुर में घर बनाकर रह रहे हैं। रविवार शाम को घर के अलमारी के पीछे वाले भाग को नुकीले लोहे से उखाड़कर चोरों ने नगदी, सोने-चांदी सहित अन्य सामान चुरा लिया। जब परिवार रात लगभग आठ बजे वापस आया, तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए केवल खानापूर्ति की। पीड़ित को आवेदन में सुधार कराने के नाम पर दिनभर थाने के चक्कर लगाने पड़े। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने घटना की जानकारी लेने की बात कहकर मोबाइल कॉल काट दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें