सहरसा: फाइनांस कंपनी के फील्ड स्टाफ से 98 हजार लूट
पतरघट में तीन झपटमारों ने मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के स्टाफ से ₹98,970 की छिनतई की। घटना के समय, स्टाफ अमित कुमार और संतोष कुमार बाइक पर थे जब अपराधियों ने उन पर हमला किया। दोनों घायल हुए और पुलिस...
पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार-बंधा मुख्य मार्ग सड़क पर सोमवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन बेखौफ झपटमारों ने मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फिल्ड स्टाफ से 98970 रूपये छिनतई के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने से मामला सामने आया है। मिडलैंड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फिल्ड स्टाफ भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुण्ड निवासी अमित कुमार पिता रमेश यादव ने पस्तपार थाना अध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि 14 अक्टूबर को अपने एक साथी कर्मी सुपौल जिले के त्रिवेनीगंज थाना क्षेत्र के महेसुआ निवासी संतोष कुमार पिता रामकृष्ण यादव के साथ बीआर 50 एन 9871 पर सवार होकर करीब शाम 5:50 बजे बंधा के कुछ जगह से 98970 रूपये कलेक्सन कर पिट्ठू बैग में रखते पस्तपार बाजार के लिए निकला था। बंधा से पस्तपार बाजार जाने के दौरान बंधा पुल से आगे पहुंचा तो देखा की एक उजला रंग का अपाची पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति सामने से आ रहा था। जो मोटरसाईिकल आगे तेजी से आकर चकमा देते रोकने का प्रयास किया। वे दोनों मोटरसाईिकल सहित खाई मे गिर गया। जिसके बाद तीनों अज्ञात युवक के द्वारा पिठू बैग को जोर से झपट्टामार कर बैग लेते फरार हो गया। जिसमें कलेक्सन का कुल 98970 रुपये एवं अन्य कागजात रखा हुआ था। वहीं बाइक से गिरने के कारण वे दोनों चोटिल हो गया। पीड़ति ने घटना की जानकारी डायल 112 टीम को दी थी। घटना की बावत पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर विस्तृत जानकारी लेते बदमाशों के भागने की तरफ पिछा किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। थाना अध्यक्ष ने कहा प्राप्त आवेदन पर पस्तपार थाना कांड संख्या 34/24 दर्ज करते कार्रवाई में जुटा है। यथा शीघ्र झपटमार गिरोह को चिन्हित कर राशि बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई किये जाने का दावा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।