खगड़िया : स्नान के दौरान डूबकर 14 वर्षीय किशोर की मौत
बेलदौर में स्नान करते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कटिहार जिले के कैलाश मिस्त्री के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई। वह अपने मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को...
बेलदौर । एक प्रतिनिधि स्नान करने के दौरान शनिवार को डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक कटिहार जिले के बरैठा गांव निवासी कैलाश मिस्त्री के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बताया जा रहा है। वह अपने मौसा बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत अंतर्गत डोमन साह वासा निवासी रामखेलावन शर्मा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह स्नान करने के लिए कैलाश सिंह के घर के पीछे स्थित ड्रैनेज में गया था। वही ड्रैनेज में काफी पानी रहने के कारण स्नान के दौरान बालक डूब गया। घटना के बाद उसका दोस्त घर पर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी। आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन शव को गहरे पानी से निकल गया। वही ग्रामीणों के द्वारा बेलदौर थाना, सीओ व टॉल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त बालक आठवीं क्लास में पढ़ाई करता था। मौके पर बेलदौर थाना के एसआई अनिल कुमार पासवान, पीएसआई आनंद राज के साथ-साथ कैंजरी पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव सहनी, मुखिया प्रतिनिधि मुखो सादा समेत ग्रामीण मौजूद थे। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।