शिक्षकों का बंद नहीं होगा वेतन, अनुपस्थिति पर होगी कटौती
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिलों को जारी किया निर्देश पोर्टल पर ऑनलाइन
भागलपुर, वरीय संवाददाता। किसी भी कारण से अब शिक्षकों का वेतन बंद नहीं किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अगर उपस्थिति नहीं बनाते हैं या फिर अन्य कारण होता है तो उनके वेतन से कटौती की जाएगी, लेकिन वेतन बंद नहीं किया जाएगा। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि जिले में किसी भी शिक्षक का वेतन बंद नहीं किया गया है। सभी शिक्षकों को उपस्थिति के अनुसार वेतन का भुगतान किया जाता है। जिन शिक्षकों की उपस्थिति कम रहती है, उनके वेतन से कटौती होती है। इधर, अपर मुख्य सचिव के इस निर्देश के बाद से कुछ शिक्षकों की चांदी कटने लगी है। गौरतलब है कि कुछ खामियों की वजह से कई शिक्षक स्कूल पहुंचने के बाद भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं, तो कुछ इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं। एमआईएस अधिकारी मनोज शाही ने बताया कि जिन शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी हो रही है, वह स्कूल संचालन अवधि के बाद आकर इसमें सुधार करा सकते हैं। लेकिन स्कूल अवधि में शिक्षकों को स्कूल में ही रहना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।