चाबी लगने के बाद तातारपुर के सभी इलाकों में बेहतर तरीके से पहुंचेगा पानी
सोमवार को भी नहीं शुरू हो सका चाबी लगाने का काम, गंदे पानी की आपूर्ति
भागलपुर, वरीय संवाददाता। तातारपुर चौक के पास पानी की पाइपलाइन में चाबी लगाने का काम शुरू नहीं हो सका। इसकी वजह से लोगों के घरों में गंदे पानी आपूर्ति की समस्या बनी रही। चाबी लग जाने के बाद वार्ड 15 के विभिन्न इलाकों में पानी की सप्लाई बेहतर ढंग से हो सकेगी। वार्ड 15 के तातारपुर इमामबाड़ा के पास नया बोरिंग कराया गया है। इस बोरिंग से अब मेन लाइन में कनेक्शन दिया गया है। इसके बाद से पानी की सप्लाई में नाले का पानी मिलकर लोगों के घरों में जा रहा है। वार्ड के तातारपुर, जब्बारचक, अमीर हसन लेन समेत कुछ अन्य इलाकों के करीब दो हजार परिवार गंदे पानी की समस्या से परेशान हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि अमीर हसन लेन में तो पानी पहुंचता ही नहीं है। वहीं, नगर निगम के जलकल के जिम्मेदारों का कहना है कि पाइपलाइन में चाबी लगा देने के बाद सभी इलाकों में पानी की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
गड्ढा नहीं भरने से भी दिक्कत
पाइपलाइन में पानी की दिशा बदलने के लिए चाबी लगाई जानी है। इसके लिए नगर निगम की ओर से तातारपुर चौक के पास खुदाई भी की गई है। ऐसे में जब तक चाबी लगाने का काम पूरा नहीं होगा तब तक इस गड्ढे को भरा भी नहीं जा सकता है। अभी यह गड्ढा काफी खतरनाक बना हुआ है। इसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। वार्ड की पार्षद एबुन निशा ने बताया कि नगर निगम की इसकी शिकायत कर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। गंदे पानी की सप्लाई से करीब दो हजार लोग परेशान हैं। जलकल शाखा के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि नया बोरिंग होने के बाद पाइपलाइन को मेन लाइन में कनेक्ट कर दिया गया है। अगले दो से तीन दिन के अंदर यहां चाबी लगा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।