खगड़िया: युजर चार्ज में सभी का सहयोग जरूरी : पर्यवेक्षक
महेशखूंट में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने लोगों से यूजर चार्ज में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने हर घर से 30 से 60 रुपये मासिक शुल्क देने की अपील की। यह...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड के पकरैल पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने लोगों से कहा कि यूजर चार्ज में सभी के सहयोग करने की जरूरत है। खास करके जनप्रतिनिधियों को यूजर चार्ज इकट्ठा करने में भरपूर सहयोग की जरूरत है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत पंचायत को स्वच्छ, सुन्दर और समृद्धि बनाने को लेकर हर घर से यूजर चार्ज लिया जा रहा है। उन्होने प्रत्येक घरों से युजर चार्ज के रूप में 30 से 60 रुपया मासिक सहयोग राशि भुगतान करने की अपील लोगों से की। यूजर चार्ज की दी राशि की रसीद आपको मिल जाएग। आपके घर का कचरा रूपी गंदगी को दुर करके बीमारी से बचाया जाता है। इसके एवज में यूजर चार्ज के रूप में पंचायत के प्रत्येक घरों से तीन रुपए महीना की दर से भुगतान अवश्य करें। स्वच्छताकर्मी को अपने घर से सूखा व गीला कचरा निकाल करके दें। हरा डस्टबिन में गीला तथा नीला में सूखा कचरा रखें। कर्मी द्वारा बेहतर सुविधाएं देने पर यूजर चार्ज जरूर जमा करें। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने कहा कि पंचायत के प्रत्येक घरों में जनप्रतिनिधि व कर्मी के द्वारा दो -दो डस्टबबिन दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर भी सामुदायिक डस्टबिन दिया गया है। इस मौके पर स्वच्छता कर्मी रामविलास साह, योगेन्द्र सदा, राजकुमारी देवी, बिजली देवी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।