रात में सोया, सुबह में बैंक अधिकारी की मौत
अभिषेक कश्यप एक्सिस बैंक, शाखा सुल्तानगंज में कार्यरत था देर तक नहीं जगा तो मां
अपर रोड स्थित एक्सिस बैंक, शाखा सुल्तानगंज में कार्यरत एक बैंक अधिकारी की उनके आवास पर संदिग्ध अवस्था में गुरुवार को मौत हो गई। घटना की जांच एफएसएल टीम और डॉग स्कॉट द्वारा किए जाने के बाद सुल्तानगंज थाना ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक कुमार अभिषेक कश्यप उर्फ सोनू, उम्र लगभग 24 वर्ष, गली नंबर पांच के रहने वाले थे। जो एक्सिस बैंक सुल्तानगंज में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। बुधवार की शाम बैंक बंद होने के बाद अपने घर गए। जहां गुरुवार की सुबह देर तक कमरे का दरवाजा बंद देख घर में रह रही एकमात्र मां अंजली कश्यप को लगा की बैंक बंद है, इसलिए सोया है। इसी दौरान पड़ोस से कोई निमंत्रण देने आया कमरे का गेट पीटा, लेकिन सोनू ने गेट नहीं खोला। इधर शाखा के प्रबंधक मयंक कुमार राय ने बताया कि कुमार अभिषेक कश्यप जब बैंक का समय होने पर बैंक नहीं आया तो बैंक के दूसरे अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा को एक अन्य सहयोगी के साथ उसके घर पर भेजा गया। पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। बताया गया कि छह माह बाद उसका प्रमोशन होने वाला था। उधर बैंक से अभिषेक के घर भेजे गए अधिकारी ने बताया कि मैं एक्सिस बैंक शाखा सुल्तानगंज में ऑफिसर सेल के पद पर कार्यरत हूं। बुधवार को बैंक क्लोज कर घर चले गए, इस दौरान एक बक्सा खरीदकर हमदोनों प्रबंधक के यहां पहुंचे और उनको बक्सा देकर लौटे। गुरुवार को बैंक में रिपोर्टिंग टाइम में नहीं आने पर कॉल किया, व्हाट्सएप पर मैसेज किया, कोई जबाव नहीं आने पर उसके घर पहुंचे। उसकी मां बोली कि रात में खाना खाने के बाद मेरा पैर दबाकर वह सो गया है। गेट तोड़ा तो देखा उसका दोनों हाथ बॉडी के ऊपर था। इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर को दी। हाथ पर कोई नंबर लिखा हुआ था। कमरे से बाहर निकाले जाने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, चिकित्सक की मानें तो मृतक के हाथ में देखे जा रहे जख्म से लगता है कि सोनू को चेन से मारा जा सकता है। मृतक का बड़ा भाई विप्रो कंपनी में कार्यरत हैं। वो बाहर रहता है। मृतक ने शादी नहीं की थी। डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मृतक की मां ने थाने में आवेदन दिया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।