दिल, दिमाग व किडनी के 55 मरीजों का इलाज, प्लास्टिक सर्जरी में शून्य
भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को 55 मरीजों ने दिल, दिमाग और किडनी से संबंधित बीमारियों का इलाज कराया। नेफ्रोलॉजी ओपीडी में 12 हृदय रोगियों और न्यूरोलॉजी ओपीडी में 34 मरीजों का इलाज...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बुधवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी में 55 मरीजों ने दिल, दिमाग व किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज कराया। वहीं प्लास्टिक सर्जरी के ओपीडी में एक भी मरीज इलाज को नहीं पहुंचा। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को नेफ्रोलॉजी ओपीडी में डॉ. सुमित शंकर ने 12 हृदय रोगियों का इलाज किया। वहीं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. हिमाद्री शंकर ने नेफ्रोलॉजी ओपीडी में नौ किडनी के मरीजों का इलाज किया। जबकि न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सूरजकांत मणि, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. धर्मेंद्र कुमार व डॉ. गौतम कुमार ने न्यूरो सर्जरी ओपीडी में 34 मरीजों का इलाज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।