Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSultanGanj Railway Station Upgrades Under Amrit Bharat Station Scheme

अमृत भारत स्टेशन योजना फेज वन का नवंबर तक काम होगा पूरा

रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी जानकारी 24.22 करोड़ की लागत से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 Oct 2024 03:33 AM
share Share

अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अभी तक कितना प्रगति हुआ है, और क्या होना है। इसकी जानकारी रेल अधिकारी ने दी। बताया गया कि नवीनीकरण, आधुनिकी करण का काम किया जा रहा है। फेज वन का कार्य नवंबर तक पूर्ण हो जाने की प्रबल संभावना है। फेज टू का कार्य टेंडर प्रक्रिया में है। 24.22 करोड़ की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। मंगलवार को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन के तहत प्रथम चरण के कार्य के निरीक्षण के बाद सीनियर डीएमई/डीजल शेड जमालपुर केके दास एवं सहायक अभियंता, जमालपुर सामर्थ गर्ग सहित अन्य रेल अधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान ये सब बातें कही। केके दास ने कहा कि प्रथम फेज का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है तथा नवंबर माह तक सभी बचे कार्य भी पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज की टेंडर प्रक्रिया नहीं हुई है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसलिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर पांच लिफ्ट की व्यवस्था होगी, स्टेशन के पूर्वी हिस्से में प्रवेश द्वार एवं पश्चिमी भाग में असेंबली ब्लॉक बनाया गया है। इसके अलावा पार्किंग स्थल के साथ-साथ कॉमर्शियल भवन में कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। जिससे रोजगार में बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार बादल, साइड इंजिनियर कौशलेंद्र कुमार, मालदा मंडल के मीडिया प्रभारी प्रणय कुमार, सेक्टर एक्सपर्ट सिविल पी राव इत्यादी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें