आस्था का सैलाब : एक लाख 82 हजार 956 कांवरियों से उठाया जल
अजगैवीनाथ जाने वाले रास्ते पर जमा गंगा के पानी में कांवरिया कर रहे स्नान कृष्णगढ़
सुल्तानगंज (भागलपुर), निज संवाददाता। श्रावणी मेला में तरह-तरह का उद्घोष करते कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम बिना धूप-छांव की परवाह किए चले जा रहे हैं। शनिवार को कांवरियों का एक बड़ा जत्था नाचते-गाते, नारा लगाते मस्त होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चले जा रहे थे। शनिवार को कांवरियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार शनिवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर गंगाजल लेकर 761 डाक बम डाक प्रमाण पत्र के साथ देवघर के लिए प्रस्थान किए। इनमें 744 पुरुष एवं 17 महिला डाक बम शामिल हैं। इधर, सामान्य बमों की संख्या 1,82,956 बताई जा रही है। गंगा का जलस्तर भी यहां तेजी से बढ़ रहा है। कांवरियों को स्नान करने में पक्की सीढ़ी घाट पर सुविधा मिलने लगी है। नई सीढ़ी घाट जहां पक्की सीढ़ी रहने के बावजूद उचित मार्गदर्शन के अभाव में कांवरिया अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली सड़कों पर जहां गंगा का पानी जमा है, वहां स्नान कर रहे हैं। इससे खतरा बना रहता है। नमामि गंगे घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है। कृष्णगढ़ मोड़ पर लगे कांवरिया वाहनों के जाम से शहर अछूता नहीं रहा। लगभग दो घंटे जाम लगा रहा। सीतामढ़ी के कांवरिया शंकर कहते हैं कि यहां रेस्टोरेंट संचालक शौचालय जाने का प्रति व्यक्ति 10 रुपये लेते हैं। यहां कांवरियों को अपनी दुकान से सामान खरीदने के लिए खींच-तीर करते हैं। कांवरिया को नंगे पांव रोड पर चलने में स्टेशन रोड, घाट रोड में परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।