गंगा प्रसाद जमींदारी बोचाही गांव के पास धंसा
इस्माईलपुर बिंद टोली तटबंध के पास गंगा प्रसाद जमींदारी बांध पर मिट्टी धंसने से बोचाही गांव में हड़कंप मच गया। जल संसाधन विभाग को सूचना दी गई और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या को ठीक करने का...
नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर बिंद टोली तटबंध से सटे गंगा प्रसाद जमींदारी बांध पर स्पर संख्या पांच के समीप बोचाही गांव के सामने तटबंध पर अचानक मिट्टी धंसकर बैठने लगी, जिससे बोचाही गांव में हड़कंप मच गया। गंगा प्रसाद जमींदारी बांध पर बाढ़ के पानी का कोई दबाव नहीं है, फिर भी मिट्टी धंसने के कारण स्थानीय लोग दहशत में आ गए। वर्ष 2022 में भी इसी स्थान पर लगभग 15 से 20 मीटर के दायरे में मिट्टी धंस गया था। मिट्टी धंसने की सूचना जल संसाधन विभाग के अभियंता और स्थानीय पदाधिकारियों को दी गई। मौके पर कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे और मिट्टी धंसने को देखकर उसे तत्काल ठीक करने का निर्णय लिया गया। अभियंता ने बताया कि पूर्व में भी यहां पर मिट्टी धंसने की समस्या रही है। धार अधिक गहरी होने के कारण मिट्टी दबाव के कारण नीचे बैठ जाती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई घबराने की जरूरत नहीं है, मिट्टी धंसने की समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।