जमुई: परिभ्रमण से बच्चों में होता है मानसिक विकास- प्राचार्य
चकाई प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह सिल्फरी के छात्र-छात्राओं को बांका के मंदार हिल के लिये ले जाया गया। प्राचार्य किसलय प्रसाद के नेतृत्व में, बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए...
चंद्रमंडीह निसं। बिहार दर्शन के तहत परिभ्रमण के लिये चकाई प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह सिल्फरी के छात्र छात्राओं को बांका के मंदार हिल के लिये प्राचार्य किसलय प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को ले जाया गया। प्राचार्य किसलय प्रसाद ने बताया की छात्र- छात्राओं कॊ परिभ्रमण पर जाने से बच्चों में बौद्धिक विकास बढ़ता है एवं कुछ नया सीखने का मौका मिलता है जिससे सरकार का यह योजना छात्र छात्राओं के लिये वरदान साबित हो रहा है। समय-समय पर बच्चों को भ्रमण पर ले जाने से उनका मानसिक विकास होता है। सरकार की यह योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। भ्रमण में जाने वाले शिक्षकों में विद्यालय के प्रभारी के साथ ममता भारती, सरोजिनी कुमारी, कौशल कुमार, असित कुमार महतो, मिथिलेश कुमार पांडेय, पुस्तकालय अध्यक्ष मणिकांत कुमार, आधार केंद्र के कर्मी गौतम कुमार वर्मा, जीवेश कुमार पांडेय आदि परिभ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ गाइड के रूप में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।