एक मिनट देरी से नहीं मिला प्रवेश, रोते-रोते लौटे परीक्षार्थी
बियाडा स्थित ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में चल रही सीजीएल की परीक्षा दर्जनों छात्रों की छूटी
भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी स्थित बियाडा परिसर स्थित ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में बीते एक सप्ताह से कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा चल रही है। परीक्षा का आयोजन तीन पाली में हो रहा है। परीक्षार्थियों से मिली जानकारी के अनुसार अबतक इस केन्द्र पर करीब 300 से ज्यादा परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट चुकी है। गुरुवार को भी करीब आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की परीक्षा छूट गई। गुरुवार को तीसरी शिफ्ट में दोपहर तीन बजे से परीक्षा देने पूर्णिया से आए परीक्षार्थी मयंक प्रकाश, खगड़िया के वत्सल दास और मुंगेर की आरोही गुप्ता ने बताया कि केन्द्र पहुंचने में महज एक मिनट की देरी हुई थी, लेकिन प्रवेश नहीं दिया गया। दर्जनों छात्र रोते-रोते घर लौट गए। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड होने के बाद भी छात्रों को प्रवेश नहीं देने के मामले में पूर्व कमिश्नर दयानिधान पांडे से परिक्षार्थियों ने सेंटर के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी को केन्द्र की जांच करने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।