Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरStudent Protests Over Mobile Theft During BEBOS Exams in Bhagalpur School

स्कूल में मोबाइल चोरी, घंटे भर चलता रहा हंगामा

इंटर स्तरीय श्याम सुंदर विद्या निकेतन में छात्रों का हंगामा छात्रों का आरोप-शिक्षिका ने की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:25 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीबोस की परीक्षा के दूसरे दिन नगर निगम क्षेत्र स्थित इंटर स्तरीय श्याम सुंदर विद्या निकेतन में छात्रों ने मोबाइल चोरी की बात कह स्कूल में जमकर हंगामा किया। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इस बीच स्कूल का मुख्य गेट बंद करने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदुमति कुमारी व एक अन्य शिक्षिका परेशान होती रही। काफी मशक्कत के बाद छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत किया गया, जिसके बाद स्कूल का द्वार बंद होने के बाद दोनों वहां से निकल सके। दरअसल, भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को दूसरे दिन भी पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 और दूसरी पाली में दोपहर दो से 5.15 बजे तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा हुई। गौरतलब है कि जिले के दो स्कूलों मारवाड़ी पाठशाला और इंटर स्तरीय श्याम सुंदर विद्या निकेतन में बीबोस की परीक्षा चल रही है।

परीक्षा के दौरान छात्र के पास था मोबाइल

घटना को लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका इंदुमति कुमारी ने बताया कि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एक छात्र के पास वीक्षक ने मोबाइल देखा तो मोबाइल लेकर वहीं जमा करा दिया गया। जब परीक्षा समाप्त हुई तो छात्र मोबाइल चोरी हो जाने की बात कहकर हंगामा करने लगा। इसके बाद एक छात्रा और एक दूसरा छात्र ने भी मोबाइल चोरी हो जाने की बात कहकर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कुछ बाहरी लोगों को भी स्कूल में बुला लिया था और स्कूल का मुख्य द्वार बंद करने नहीं दे रहे थे। साथ ही संबंधियों के पुलिस में होने की बात कह धमकी भी दे रहे थे। काफी आरजू-मिन्नत के बाद छात्र वहां से गए, जिसके बाद शाम करीब 6 बजे स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर शिक्षिका घर जा सकीं। एचएम के अनुसार परीक्षा खत्म होने के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक उत्तरपुस्तिका जमा कराने चले गए थे। वहीं इस बाबत परीक्षा दे रही छात्रा जोया और छात्र आनंद कुमार ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटना के कारण स्कूल में छात्रों ने हंगामा किया था।

बॉक्स...........

10वीं में 34 तो 12वीं में 239 ने दी परीक्षा

जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय मारवाड़ी पाठशाला में बीबोस की दसवीं तो इंटर स्तरीय श्याम सुंदर विद्या निकेतन में 12वीं की परीक्षा चल रही है। दूसरे दिन दोनों पाली में 10वीं के कुल 34 परीक्षार्थियों परीक्षा दी, जबकि 49 अनुपस्थित रहे। 10वीं के छात्रों की होम साइंस और बेसिक कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई। वहीं 12वीं में पहली पाली में 198 में से 104 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 94 अनुपस्थित रहे। इधर दूसरी पाली में 245 में से 135 ने परीक्षा दी और 110 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 12वीं के छात्रों की गणित और रसायण शास्त्र की परीक्षा हुई। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिलेभर में बीबोस की परीक्षा देने वाले 12वीं के कुल 326 छात्र हैं, जबकि 10वीं में 75 छात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें