विवि का खुला रहा काउंटर, विभागों के बंद होने से बढ़ी परेशानी
कुछ विभागों ने 12 बजे के बाद खोला कार्यालय दिन भर काउंटर पर लगी रही
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में सोमवार को अवकाश के बाद भी छात्र सेवा केंद्र, कैश काउंटर और लाइब्रेरी खुली रही। दिन भर काउंटर पर पीजी सेमेस्टर-4, सेमेस्टर-2 और नए नामांकन के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही, कुछ पीजी विभागों के बंद होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वे लोग विभाग से फारवर्ड नहीं करा सके। इस कारण उनका फार्म आगे की प्रक्रिया के लिए पूरा नहीं किया जा सका। वहीं कुछ विभागों को जब जानकारी दी गई तो 12 बजे के बाद वहां के कार्यालय को खोला गया। दरअसल, पीजी सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक है जबकि पीजी की दूसरी मेधा सूची से नामांकन लेने की अंतिम तिथि मंगलवार तक ही है। शनिवार काउंटर पर भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति हो गई थी। इस कारण रविवार और सोमवार को डॉ. कृष्ण जयंती के अवकाश पर भी विवि के काउंटर को फार्म लेने के लिए खोला गया। वहीं फार्म जमा करने के लिए पहुंची कुछ छात्राओं ने हॉस्टल शुल्क माफी होने की अधिसूचना जारी नहीं होने पर हंगामा कर दिया। वे कर्मचारियों ने जबरदस्ती उलझने लगीं। कर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग हंगामा करने पर उतारू थीं। किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर भेजा गया। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि शुल्क को लेकर निर्णय होने के बाद जरूरी आदेश दिया जाएगा। इसके लिए कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।