Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरState-Level Under-14 Football Tournament Kicks Off in Bhagalpur

राज्यस्तरीय फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता आज से

29 को होगा समापन, आज मंत्री करेंगे उद्घाटन डीएम की अध्यक्षता में आयोजन समिति का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:26 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। राज्यस्तरीय फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार से सैंडिस कंपाउंड में शुरू होगा। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर तक जारी रहेगी। प्रभारी जिला मंत्री प्रतियोगिता का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। बैठक में डीएम ने सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, डीएसपी सदर, डीपीआरओ, डीईओ, डीएसओ एवं अन्य पदाधिकारियों को सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी है। प्रतियोगिता स्थल एवं आवासन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था पुलिस बल के लिए एसडीओ व सिटी डीएसपी को जवाबदेही दी गई है। चिकित्सा व्यवस्था सिविल सर्जन देखेंगे। जबकि सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी को प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा नगर निगम को साफ-सफाई और पेयजल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

कुल 79 मैच प्रतियोगिता में खेले जाएंगे

खिलाड़ियों को खेल भवन एवं व्यायामशाला भवन तथा धर्मशाला में ठहराया जाएगा। प्रतियोगिता में 38 जिले एवं एक बिहार एकलव्य की टीम भाग लेगी। सभी टीमों को कुल 8 ग्रुप में बांटा गया है। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। लीग के कुल 76 मैच सहित कुल 79 मैच होंगे। पिछले वर्ष तक नॉकआउट की प्रतियोगिता होती थी। इसमें एक टीम केवल एक मैच हार कर बाहर हो जाती थी। इस बार एक टीम को कम से कम 4 मैच खेलने का अवसर उपलब्ध होगा। जो खिलाड़ियों को अपनी गलती तथा पराजय के बाद भी प्रतियोगिता में वापस लौटने के अवसर उपलब्ध कराएगी। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का जर्सी पैंट, भोजन, आवासन एवं आने-जाने का भाड़ा खेल विभाग द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु टीम गठन के लिए खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 18 योग तकनीकी पदाधिकारी एवं 2 चयनकर्ता की नियुक्ति की गई है। जो बिहार के सर्वश्रेष्ठ रेफरी हैं।

आज आठ मैच खेले जाएंगे

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी एवं योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार को कुल आठ मैच खेले जाएंगे। शुक्रवार को कुल 4 ग्रुप के 16 जिले आएंगे। 21 सितंबर को 4 जिले तथा 24 सितंबर को अन्य 19 जिले की टीम आएगी। 20 सितंबर को अरवल, गोपालगंज, पटना, खगड़िया, बेगूसराय, शिवहर, अररिया, किशनगंज, सीवान, सारण, बेतिया, गया, एकलव्य बिहार, जमुई, कैमूर की टीमें आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें