Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSSB Seizes 11 kg of Cannabis Smuggled from Nepal at India-Nepal Border

सुपौल: एसएसबी ने 11किलो गांजा को किया जब्त

सुपौल के एस एस बी 45वीं बटालियन ने नेपाल से भारत लाए जा रहे 11 किलोग्राम गांजे को जब्त किया। तस्कर ने सीमा स्तम्भ संख्या 204/2 के पास गांजे की तस्करी की कोशिश की, लेकिन नाका दल ने उसे पकड़ने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 Sep 2024 12:58 PM
share Share

सुपौल। एस एस बी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर तस्कर द्वारा अवैध रूप से नेपाल से भारत ले जा रहे गांजा को जब्त किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, रूपेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि शैलेशपुर सीमा क्षेत्र के समीप सीमा स्तम्भ संख्या 204/2 से तस्कर द्वारा गांजा की तस्करी की जानी वाली है। नाका दल का गठन किया गया । सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में कुल 6 कार्मिकों का नाका दल निर्धारित स्थान पर पहुँच कर मुस्तैदी के साथ तैनात हो गये । कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि 1 व्यक्ति द्वारा बोरी में कुछ सामान कंधे एवं सिर में लिए नेपाल से भारत की तरफ आने की कोशिश कर रहा है । नाका दल द्वारा उसको रोकने के क्रम तस्कर बोरी फेंक अंधेरे और पानी का फायदा उठा कर नेपाल की ओर भागने लगा। नाका दल द्वारा उसका पीछा किया गया । तस्कर नेपाल प्रभाग की ओर भाग गया । तलाशी के क्रम में बोरी में से 11 किलो गांजा बरामद हुआ जिसे थाना बीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख