किशनगंज। एसएसबी ने सीमावर्ती लोगों के साथ किया समन्वय बैठक
दिघलबैंक।एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की सी
दिघलबैंक।एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की सी कंपनी मोहामारी में सोमवार को जवानों ने सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया।बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कंपनी कमांडर सहायक कमांडेट मनोज कुमार ने कहा कि आपसी सहयोग के बिना सीमावर्ती क्षेत्रों से तस्करी एवं असमाजिक गतिविधियों को रोक पाना मुश्किल काम है। कुछ असामाजिक तत्व तस्करी को बढ़ावा देने के लिए सीधे-साधे लोगों को बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर महिलाओं एवं बच्चों से तस्करी के काम कराने का सहारा लेते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करें एवं कहि भी कोई गलत गतिविधि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी कैम्प को दें। ताकि ऐसे लोगों के मंसूबों को कुचला जा सके। सहायक कमांडेट ने कहा कि अभी पर्व त्यौहार का महीना चल रहा है जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा एवं उनके विकास के लिए काम करती आ रही है।जिससे समाज के हर वर्ग का विकास हो ।इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। बैठक में धनतोला पंचायत के मुखिया लखीराम हांसदा, उप मुखिया गोतम प्रसाद गणेश,वार्ड सदस्य संजय कुमार यादव, मोहम्मद अबु कलाम, मोहम्मद जलील, सद्दाम आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।