मुंगेर: प्रतिभागी और मौजूद शिक्षक शिक्षिकाएं
हवेली खड़गपुर में सीआरसी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन ललिता स्मारक उच्च विद्यालय में किया गया। विभिन्न मध्य विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी सफल...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सीआरसी स्तरीय खेल प्रतिभा खोज मशाल 2024 के तहत नगर के रमनकाबाद स्थित ललिता स्मारक उच्च विद्यालय मे विभिन्न मध्य विद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया। विभिन्न खेल स्पर्धा में बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद राजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद धनुर्धर प्रसाद, सीआरसी समन्वयक मो. इरफान आलम, संचालक कपिलदेव कुमार, प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी, सिन्धु कुमारी, पवन कुमार, मनोज कुमार, रितेश कुमार, रूबी कुमारी, रूपाली कुमारी, खेल प्रभारी राज कुमार झा एवं विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।