Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSpecial Train Proposal for Chhath Festival from Jogbani to Manihari Amid Traffic Issues

अररिया। छठ पर्व को ले जोगबनी से मनिहारी तक ट्रेन का हो विस्तार

अररिया में छठ पर्व के दौरान जोगबनी से मनिहारी तक विशेष ट्रेन चलाने का प्रस्ताव नागरिक संघर्ष समिति की बैठक में रखा गया। इस बैठक में शहर की जाम की समस्या को हल करने के लिए एक अंडरपास और अन्य निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 Oct 2024 06:03 PM
share Share

अररिया। छठ पर्व को ले जोगबनी से मनिहारी तक ट्रेन का हो विस्तार फारबिसगंज,एक संवाददाता।

नागरिक संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद के अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें प्रस्ताव लिया गया कि छठ पर्व पर गंगा स्नान को लेकर एक स्पेशल ट्रेन जोगबनी रेलवे स्टेशन से मनिहारी रेलवे स्टेशन तक चले, साथ ही शहर में जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। खास बात की शहर में रेल परिचालन के कारण गुमटियों के अकसर बंद होने से जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। जिसके सामान्य होने में काफी समय लग जाता है। इस समस्या से निदान पाने के लिए स्थानीय पटेल चौक स्थित केजी 63 के पास यू शेप में एक अंडरपास का निर्माण, पुराने केजे 64 के स्थान पर लाइट रैंप का यू शेप में निर्माण और वर्तमान केजे 64 को चौड़ा किया जाना तथा इसके पूर्वी छोर के दोनों सिरों पर कर्व का निर्माण किया जाना एवं सुभाष चौक स्थित केजे 65 पर उच्चस्तरीय आरोबी का निर्माण किए जाने से इस जाम की समस्या से काफी हद तक निदान पाया जा सकता है, जो रेलवे के समयबद्ध परिचालन में भी काफी मददगार साबित होगा। इन समस्याओं के समाधान को ले रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति ने आगामी 14 नवंबर वृहस्पतिवार को अपराह्न 11:00 से 1 बजे तक शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना का आयोजन करेगी,साथ ही स्थानीय विधायक से सुभाष चौक पर प्रस्तावित आरओबी बनाने में क्या अड़चन आ रही हैं उसकी जानकारी लेने के लिए एक शिष्टमंडल भेजनें की बात पर सहमति बनी।

बैठक में अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह,बछराज राकेचा,विनोद सरावगी,नौशाद आलम,संजय कुमार डब्लू,सैफ अली खान,राहिल खान,पूनम पंडिया,वाहिद अंसारी,रामप्रीत शर्मा,गुड्डू अली,कामरान आलम,मिथिलेश सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें