19 से 28 मार्च तक गम्हरिया की हर पंचायत में लगेगा शिविर
गम्हरिया में प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नए आवेदनों और त्रुटि सुधार के लिए 19 से 28 मार्च तक विशेष शिविर लगाया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के लिए अलग-अलग...

गम्हरिया। प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत नये आवेदनों की प्राप्ति व त्रुटि सुधार को लेकर विशेष शिविर लगाया गया।यह शिविर 19 से 28 मार्च तक लगेगा।बीडीओ ,,, ने बताया कि आगामी 24 मार्च को औराही एकपराहा,25 मार्च को , इटवा जीवछपुर , 26 मार्च को चिकनी फुलकाहा, 27 मार्च को जीवछपुर , 28 मार्च को कौरिहार तरावे पंचायत के लिए शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय में होगा। इस विशेष शिविर में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन धारकों की समस्या सुनी गई। जिन भी पेंशनधारियों का पेंशन मिलने में समस्या हो रही थी या पेंशन बंद पड़ा था या लंबित समय से पेंशन नहीं मिल रहा था। उन सभी पेंशनधारियों से आवेदन लिया गया। बीडीओ ने बताया कि हर पंचायत के लिए अलग-अलग तिथियों में लगने वाले विशेष शिविर के लिए पंचायत में लोगों के बीच जानकारी भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाया जा रहा है। ताकि अधिक-से-अधिक समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोग इस शिविर से लाभ ले सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।