Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSocial Worker Prof Baidyanath Bhagat Honored on Independence Day in Birpur

सुपौल: उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर एसडीएम ने किया सम्मानित

सिमराही के पूर्व मुखिया प्रो. बैद्यनाथ भगत को स्वतंत्रता दिवस पर बीरपुर में एसडीएम और एसडीपीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री भगत ने समाजसेवा के लिए नगर पंचायत सिमराही और अधिकारियों का आभार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 Aug 2024 05:49 PM
share Share

राघोपुर, एक संवाददाता। सिमराही के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी प्रो. बैद्यनाथ भगत पिता गिरधर प्रसाद भगत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें उन्होंने पूर्व मुखिया श्री भगत के द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। वहीं श्री भगत ने इसको लेकर एसडीएम और एसडीपीओ के साथ नगर पंचायत सिमराही के वासियों का आभार जताया। कहा कि लोगों के बीच रहना और सामाजिक कार्यों को करना पसंद है। अपने सामर्थ्य अनुसार हमेशा जरूरतमंदों को मदद करते हैं। इसके लिए वह अपने क्षेत्र में हमेशा लोगों के बीच एक्टिव रहते हैं। वहीं श्री भगत को सम्मानित करने पर सिमराही निवासी अशोक भगत, रघुबीर भगत, सियाराम भगत, संजीव दास, संजय सेन, सचिन माधोगड़िया, महेन्द्र गुप्ता, प्रो. कमल प्रसाद यादव, दिलीप पूर्वे, बैद्यनाथ यादव, नूर आलम, अमित भगत आदि ने अपनी खुशी जाहिर की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें