Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSmart India Hackathon at Bhagalpur Engineering College Innovative Solutions Presented

हैकथॉन में टीम ग्रीन कोडर के मॉडल को पहला स्थान

बीईसी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन प्रतियोगिता में 11 टीमों ने लिया भाग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:26 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल टीमों ने समाज में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए एक से बढ़कर एक तकनीकी समाधान प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कुल 11 टीम (66 छात्र-छात्राओं) ने भाग लिया। प्रतियोगिता में टीम ग्रीन कोडर द्वारा बनाए गए मॉडल (ओपीडी में कतारबद्ध मॉडल) को प्रथम पुरस्कार मिला। जबकि टीम सेरीन पायनियर्स के वर्चुअल हर्बल गार्डेन मॉडल और टीम ट्रिनिटी के इंटरेक्टिव जॉब एंड इंटर्नशिप मॉडल को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिला।

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश रॉय ने कहा कि हैकथॉन हमारे छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने से लेकर देश के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान के लिहाज से बेहतरीन मंच साबित हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सौरभ कुमार ने किया। इस जबकि इस मौके पर प्रो. पुष्पेंद्र द्विवेदी, प्रो. मिंटू सिंह, प्रो. सिम्पी सीमा, प्रो. कुमार गौरव आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें