ट्रिपल आईटी के हैकथॉन में 41 समूहों ने की शिरकत
एक से एक मॉडल पर किया काम स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के तहत हुआ था
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रिपल आईटी भागलपुर परिसर में सोमवार को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के तहत आंतरिक हैकथॉन का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. पीके जैन की मॉनिटरिंग में किया गया। इसमें 41 समूहों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक समूह में एक महिला प्रतिभागी सहित छह अन्य सदस्य थे। कार्यक्रम का उद्घाटन तकनीकी बोर्ड के समन्वयक डॉ. ध्रुवज्योति भट्टाचार्य द्वारा किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने समस्याओं का विस्तार, प्रोटोटाइप डिजाइन, स्वच्छता और पर्यावरण के लिए बेहतर जीवनशैली से जुड़े ऐसे डैशबोर्ड बनाने पर काम किया, जिसमें वास्तविक समय की निगरानी, डेटा एनालिटिक्स और ऑटोमेटिक अलर्ट सिस्टम के लिए एआई संचालित छवि प्रसंस्करण शामिल हो सके। इसके अलावा डीपफेक वीडियो का पता लगाने के लिए मशीन लर्निंग आधारित समाधान तय करने एवं कोयला खदान की प्रबंधन प्रणाली के क्षेत्र में नवाचार, सुरक्षा के लिए खदान की वास्तविक समय थ्री डी मैपिंग, ड्रोन के साथ डेटा कैप्चर करके अनाधिकृत निर्माण की निगरानी के लिए एक वन-स्टॉप समाधान पर काम किया।
हैकथॉन के निर्णायक मंडल में डॉ. दिलीप कुमार चौबे, डॉ. सूरज, डॉ. संजय कुमार, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ. चेतन बर्डे, डॉ. सतीश कुमार कन्नकनावर, डॉ. चंदन कुमार झा, डॉ. उज्ज्वल विश्वास; डॉ. रविशंकर मेहता, डॉ. संदीप राज, डॉ. हिमाद्री नायक, डॉ. सुनील कुमार सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।