Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरShubham Kumar from Khagaria Secures 3rd Place at International Chess Tournament in Hyderabad

खगड़िया : शतरंज खिलाड़ी शुभम ने तेलंगाना में लाया तीसरा स्थान, किए गए सम्मानित

खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर से सटे मथुरापुर निवासी शिक्षक मनोज कुमार राय के पुत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 6 Sep 2024 12:09 PM
share Share

खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर से सटे मथुरापुर निवासी शिक्षक मनोज कुमार राय के पुत्र शुभम कुमार ने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय छठा मार्वल इंटरनेशनल विलौ 18 सौ फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तीसरा स्थान लाया। यह प्रतियोगिता गत 3 से 5 सितंबर तक आयोजित की गई। इस शतरंज प्रतियोगिता में भारत सहित छह देशों के यथा सिंगापुर, मलेशिया, केन्या, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए के 371 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस शतरंज के महामुकाबला में खगड़िया के स्टार शतरंज खिलाड़ी शुभम कुमार ने कुल नौ राउंड के खेल में आठ अंक प्राप्त करते हुए 371 खिलाड़ियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान आने पर आयोजक ने शुभम कुमार को 40 हजार रुपये नकद और एक शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। शुभम ने इस प्रतियोगिता में अपने रेटिंग अंक में 33 अंकौ का इजाफा भी किया। उक्त जानकारी देते हुए बनशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने शुक्रवार को बताया कि पिछले साल 2023 में इसी तेलंगाना राज्य में विलौ 16 सौ शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक लाख रुपये का शुभम ने पुरस्कार प्राप्त किया था। इधर शुभम की सफलता पर अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार विक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पौद्दार, खिलाड़ी केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त, अमरनाथ गुप्ता, हर्षवर्द्धन राज आदि ने उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें