Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShri Rani Sati Temple Seva Samiti to Host Bhadon Festival on 2nd and 3rd September 2024 in Kharik
भादो महोत्सव दो सितंबर से, तैयारी जोरों पर
नवगछिया के खरीक बाजार में 2-3 सितंबर 2024 को श्री रानी सती मंदिर सेवा समिति द्वारा भादो महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। गोरखपुर से कुमार विजय और सुप्रिया सलोनी भजनों पर प्रस्तुति देंगे। प्रदीप...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 Aug 2024 01:39 AM
नवगछिया, निज संवाददाता। खरीक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी दो, तीन सितंबर 2024 को श्री रानी सती मंदिर सेवा समिति द्वारा भादो महोत्सव का आयोजन श्री रानी सती दादी मंदिर प्रांगण खरीक बाजार में धूमधाम से होगा। महोत्सव में गोरखपुर से कुमार विजय एवं सुप्रिया सलोनी एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा दादी के भजनों पर दादी को रिझाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार जैन, सुनील कुमार लाठ, जगदीश लाठ एवं कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।