Shatchandi Mahayagya in Dhapri Village Inspires Religious Faith मुंगेर : भगवान ने असुरों का संहार कर धरा पर धर्म का संचार किया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShatchandi Mahayagya in Dhapri Village Inspires Religious Faith

मुंगेर : भगवान ने असुरों का संहार कर धरा पर धर्म का संचार किया

धपरी गांव में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है, जहां बृंदावन धाम के कथावाचक अखिलेश्वरानंद जी महाराज और ओमप्रकाश शास्त्री ने धार्मिक कथा का संचालन किया। यज्ञ के दौरान देवी भागवत कथा में विभिन्न देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : भगवान ने असुरों का संहार कर धरा पर धर्म का संचार किया

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के धपरी गांव में शतचंडी महायज्ञ को लेकर गांव के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी धार्मिक आस्था की बयार में लोग निमग्न नजर आ रहे है। यज्ञ में श्रीमद देवी भागवत कथा में बृंदावन धाम के कथावाचक अखिलेश्वरानंद जी महाराज और गंगोत्री धाम के ओमप्रकाश शास्त्री के ओजपूर्ण नर्मदा पुराण के महात्म्य से गांव का माहौल भक्ति भाव से जागृत हो रहा है। श्रीमद देवी भागवत कथा में बृंदावन धाम के कथावाचक अखिलेश्वरानंद जी महाराज ने महायज्ञ के तीसरे दिन मधु कैटभ वध का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि जब भी धरा पर आताताई ने उत्पात मचाया है तब तब भगवान ने विभिन्न रूपों में अवतरित हो कर वध किया है और धरा पर धर्म का संचार किया है। कथा के दौरान देवी के विभिन्न रूपों का भी वर्णन करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए महायज्ञ, श्रीमद देवी भागवत के माध्यम किए जाने की आवश्यकता है। इस मौके पर आचार्य शिवशंकर सिंह, प्रभाकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष सौरव कुमार, सुलभ प्रियदर्शी, बंटी सिंह, विक्रम सिंह, कुंदन सिंह, रंजन प्रसून, विनय कुमार सिंह, प्रशांत, उमाशंकर सिंह, शंकर सिंह आदि समेत ग्रामीण धर्मानुरागी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।