Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSearch Continues for Missing Man in Gogri After River Incident

खगड़िया: तीसरे दिन भी गंगा नदी में लापता अधेड़ का पता नहीं

गोगरी थाना क्षेत्र में इटहरी पंचायत के आश्रम टोला के 52 वर्षीय बेचो पटेल शुक्रवार को नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए। तीसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम उनकी खोज नहीं कर सकी है। परिवार और स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 22 Sep 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के आश्रम टोला के रहने वाले 52 वर्षीय अधेड़ बेचो पटेल का रविवार को तीसरे दिन भी पता नहीं चल सका। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की संध्या में नदी पार करने के दौरान वह नदी की तेज रफ्तार में बह गया। तीसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम पता नहीं कर सकी। स्थानीय लोग व परिजन खोजबीन में जुटे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की संध्या में वे साइकिल अपने कंधे पर लेकर नदी पार कर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे थे। नदी की तेज रफ्तार में साइकिल सहित बह गया। एसडीआरएफ की टीम शनिवार को पहुंच कर काफी खोजबीन की, लेकिन बरामद नहीं हो सकी है। उनके परिजनों का घटना के बाद से ही रो- रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें