Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSaharasa-Patna Express to Operate from Saraiya Station New Schedule Announced

सहरसा: सहरसा-पटना राज्यरानी आज से सरायगढ़ से चलेगी

सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार से सरायगढ़ स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से सरायगढ़ के बीच 67 दिनों तक चलेगी। वाशिंग पिट मेंटेनेंस के कारण कुछ दिन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। इस ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Sep 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-पटना अप डाउन राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार से सरायगढ़ स्टेशन से चलेगी। हालांकि, वाशिंग पिट पर मेंटेनेंस और धुलाई सफाई को लेकर सप्ताह के दो दिन सहरसा से ही यह ट्रेन चलेगी। सहरसा से सरायगढ़ के बीच राज्यरानी एक्सप्रेस को नया नंबर देकर एक्सप्रेस बनाकर 67 दिनों तक चलाने को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक काफी भीड़ और आने वाले पर्व त्योहार को लेकर सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रैक का उपयोग सहरसा-सरायगढ़ अप डाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए किया जाएगा। सहरसा से सरायगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन(05570) 28 सितंबर से 31 दिसंबर तक 67 ट्रिप चलेगी। वहीं सरायगढ़ से सहरसा आने वाली एक्सप्रेस स्पेशल(05569) 29 सितंबर से एक जनवरी तक 67 ट्रिप चलेगी। वाशिंग पिट पर मेंटेनेंस और धुलाई सफाई के कारण गुरुवार और रविवार को सहरसा-सरायगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल नहीं चलेगी। वहीं सरायगढ़-सहरसा एक्सप्रेस सोम और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य पांच दिन चलेगी। दरअसल, सरायगढ़ स्टेशन पर ना तो पानी की सुविधा है ना ही ट्रेन मेंटेनेंस की। इस कारण सप्ताह के पांच दिन यह ट्रेन सरायगढ़ को जाएगी व आएगी। ट्रेन के चलने से सुपौल जिले के लोगों को फायदा होगा। हालांकि, सहरसा से ही फूल होकर चलने वाली इस ट्रेन को सरायगढ़ भेजने के रेलवे के निर्णय का सहरसा, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय जिले के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

सहरसा व सरायगढ़ से परिचालन की समय सारिणी: सहरसा जंक्शन से एक्सप्रेस ट्रेन शाम 5 बजे खुलेगी और शाम 6.20 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी। वहीं सरायगढ़ से अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे खुलेगी और सहरसा 6.50 बजे पहुंचेगी। सहरसा में 24 मिनट रुकते पटना के लिए अपने पूर्व के समय सुबह 7.15 बजे चलेगी। सहरसा से सरायगढ़ जाने वाली ट्रेन शाम 5.18 बजे गढ़ बरुआरी और 5.31 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में दूसरे दिन सरायगढ़ से चली ट्रेन सुबह 5.59 बजे सुपौल और 6.11 में गढ़ बरुआरी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव गढ़ बरुआरी और सुपौल स्टेशन पर दो-दो मिनट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें