Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRPF Seizes 220 Turtles and Arrests 3 Smugglers on Train in Khagaria

खगड़िया आरपीएफ ने 220 कछुआ के साथ उत्तरप्रदेश के तीन तस्करों को दबोचा

खगड़िया में आरपीएफ ने कामाख्या एक्सप्रेस से 220 कछुए बरामद किए और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और कछुओं को सौ रुपये प्रति किलो खरीदकर पश्चिम बंगाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Sep 2024 10:50 AM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया आरपीएफ ने डॉ आंबेडकर नगर से कामाख्या जा रही 19305 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस से शुक्रवार की रात ट्रेन से ले जा रहे भारी संख्या में कछुआ बरामद की है। साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 19305 डाउन के एस 4 कोच में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कछुआ की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना पर आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पासवान, प्रधान आरक्षी आकाश चंद्र भारती, प्रभात कुमार व आरक्षी सज्जन कुमार,सुमन कुमार पासवान व विक्रम कुमार आजाद द्वारा उक्त गाड़ी के खगड़िया में प्लेटफार्म संख्या दो पर आगमन पर एस-4 बोगी की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें सीट के नीचे नौ जूट के बोरे और सात पिट्ठू बैग में छुपा कर रखा हुआ कुल 220 कछुआ बरामद किया गया। मौके से कछुआ की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत पकड़ी गांव का रहने वाला है। जिसमें मुंशी पतथरकट के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, नन्हे पतथरकट के 20 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार और मोहन पतथरकट के 18 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार शामिल हैं। बरामद कछुआ के बारे में पकड़ाये तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीद कर पश्चिम बंगाल के रायगंज ले जा रहे थे। उक्त ट्रेन में बिना टिकट के ले जा रहे थे, परंतु पकड़े गए। पकड़ाए कछुआ में 10 किलो का एक, आठ किलो का एक, चार किलो का पांच, तीन किलो का तीन पीस, दो किलो का एक एवं एक किलो वजन का दो सौ पीस कछुआ बरामद हुआ है। जिसका कुल वजन लगभग 258 किलो और अनुमानित कीमत लगभग 26 हजार रुपया है। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन से बरामद कछुआ को उक्त गाड़ी से खगड़िया प्लेटफार्म पर उतारा गया। उन्होंने कहा मौके पर बरामद कछुआ तथा पकड़ाए व्यक्तियों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग खगड़िया को सुपुर्द किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें