Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRJD Protests Against Smart Meters in Bihar Accuses Nitish Government of Looting Consumers

स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

बिहपुर, संवाद सूत्र। राजद ने अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 Oct 2024 01:35 AM
share Share

राजद ने अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिजली स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिया। मंगलवार को इस धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह यादव और संचालन दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मणिलाल पासवान ने किया। धरना में राजद नेताओं ने नीतीश सरकार पर राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को लूटने का आरोप लगाया। कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर से आमजन परेशान हैं और सरकार द्वारा सुनियोजित लूट मचाई जा रही है। राजद ने स्मार्ट मीटर हटाओ, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। अगर सरकार ने स्मार्ट मीटर को नहीं हटाया तो उपभोक्ताओं के साथ राजद भी आंदोलन को सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव, पूर्व प्रत्याशी नीतेश यादव, नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान और युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें