Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRevival of Devenarayan Library Building Discussed in Saraiya Meeting

सुपौल: देवनारायण पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों की बैठक

सरायगढ़ में रविवार को दुर्गा मंदिर भपटियाही के प्रांगण में स्वर्गीय देवनारायण पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार पर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि पुस्तकालय भवन अतिक्रमण का शिकार है और इसकी कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 20 Oct 2024 06:07 PM
share Share

सरायगढ़ ।निज संवाददाता दुर्गा मंदिर भपटियाही के प्रांगण में रविवार को स्वर्गीय देवनारायण पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक अरुण महतो के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में स्वर्गीय देवनारायण पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पुस्तकालय भवन कई सालों से अपेक्षित है। इसमें कई बेस कीमती किताबों को दीमक खा गया है। स्थानीय लोगों द्वारा पुस्तकालय भवन को अतिक्रमण कर लिया गया है। बैठक में पुस्तकालय भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर स्वर्गीय देवनारायण पुस्तकालय भवन को पुनः संचालित करने को लेकर सर्व समिति से विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार कराने की मांग स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव से मिलकर की गई। विधायक ने ग्रामीणों को पुस्तकालय भवन के बहुत जल्द ही जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, नारायण रजक, सुशील कुमार मोदी, सुभाष कुमार यादव, विष्णु महतो, दीपक कुमार, अमरनाथ प्रसाद, रविंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद भार्गव, सियाराम यादव, शिवराम यादव, लालबाबू भगत, योगी प्रसाद, बृज बिहारी प्रसाद, दीपक कुमार सहित अन्य शिक्षाविद, ग्रामीण और व्यवसायी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें