पीरपैंती से पकड़ा गया भालू गया राजगीर सफारी
भागलपुर में वन विभाग ने राजपुर गांव से एक भालू को रेस्क्यू किया। भालू को एक मदारी ने सुनसान जगह पर बांध रखा था। वन विभाग ने भालू को बेहोश कर आवश्यक चिकित्सा दी और फिर उसे राजगीर सफारी भेज दिया। यह...
भागलपुर, वरीय संवाददाता पीरपैंती के राजपुर गांव से वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किए गये भालू को बुधवार को राजगीर के सफारी में भेज दिया गया। वन विभाग के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंड पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एक मदारी ने अपने भालू को पीरपैंती प्रखंड के राजपुर गांव में एक सुनसान जगह पर बांधकर फरार हो गया था। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार को वन विभाग की टीम ने राजपुर गांव जाकर बेहोश भालू को अपने कब्जे में लिया। सबसे पहले भालू के सेहत की जांच करते हुए उसे जरूरी इलाज किया गया। फिर कोर्ट की अनुमति के बाद इस भालू को बुधवार को राजगीर सफारी को भेज दिया गया। संभवत: रेस्क्यू की गई मादा भालू गर्भवती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।