आज से अपराह्न 3.20 बजे वंदे भारत की नियमित रवानगी
सुबह 07:45 बजे हावड़ा से भागलपुर के लिए रवाना होगी ट्रेन बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, नोनीहाट,
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की मंगलवार से नियमित परिचालन शुरू हो जायेगी। 17 सितंबर को सुबह 07:45 बजे ट्रेन हावड़ा से खुलेगी और 14.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। फिर भागलपुर से 15.20 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन अपनी आधुनिक सुविधाओं, गति और आराम के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे यात्रियों के बीच पसंदीदा विकल्प है। इसकी शुरुआत का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना है। ट्रेन का समय सारिणी
22309 हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितम्बर से प्रतिदिन शुक्रवार को छोड़कर 07:45 बजे हावड़ा से रवाना होगी और उसी दिन 14:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बोलपुर 09:27-09:29 बजे, रामपुरहाट 10:23-10:25 बजे, दुमका 11:23-11:25 बजे, नोनीहाट 11:47-11:49 बजे, हंसडीहा 12:05-12:07 बजे, मंदारहिल 12:27-12:29 बजे, बाराहाट स्टेशन पर 12:43-12:45 बजे रुकेगी और 14.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर से 15:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन बाराहाट 15:45-15:47 बजे, मंदारहिल 15:58-16:00 बजे, हंसडीहा 16:40-16:42 बजे, नोनीहाट 16:57-16:59 बजे, दुमका 17:18-17:20 बजे, रामपुरहाट 18:13-18:15 बजे एवं बोलपुर स्टेशन पर 18:51-18:53 बजे रुकेगी और हावड़ा 21.20 बजे पहुंचेगी।
नोट: इसमें एक बॉक्स और जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।