Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRegional Athletics Competition Begins at Purunmal Bajoria Institute

तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता आज से

नाथनगर के पूरणमल बाजोरिया शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को होगी। इस वर्ष 35वें प्रतियोगिता में झारखंड, दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 Oct 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नरगाकोठी स्थित पूरणमल बाजोरिया शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार दोपहर तीन बजे से तीन दिवसीय क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसकी जानकारी मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारती शिक्षा समिति एवं शिक्षा प्रबंध समिति दक्षिण बिहार के खेलकूद मार्गदर्शक सह गया जिले के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में झारखंड, दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार से चयनित 350 भैया-बहन भाग लेंगे। जो भैया बहन इस खेल में प्रथम श्रेणी में आएंगे। उन्हें मध्यप्रदेश के सतना में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल में भाग लेने का मौका मिलेगा। बीएड कॉलेज नरगा में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद का उद्घाटन दोपहर तीन बजे किया जाएगा। मौके पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख राकेश पांडे, डॉ. अजीत दुबे, अदिति करवा, पूजा कुमारी, राजीव शुक्ला, रोशन सिंह, गौरी शंकर मिश्र, शैलेश मिश्रा, प्रकाश लाल जायसवाल, धनंजय कुमार, जीवन राठौर, वीरेंद्र कुमार, परमेश्वर कुमार एवं मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें