Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPurnia Police Issues Alert for Durga Puja Social Media Monitoring Safety Guidelines

पूर्णिया : दुर्गापूजा : मेला घूमने जाएं तो कम पहनें आभूषण

-त्योहार को लेकर पुलिस सजग, हेल्पलाइन नंबर जारी -सोशल मीडिया पर भी पूर्णिया पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 3 Oct 2024 05:16 PM
share Share

-त्योहार को लेकर पुलिस सजग, हेल्पलाइन नंबर जारी -सोशल मीडिया पर भी पूर्णिया पुलिस की खास नजर

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गापूजा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह अथवा भ्रामक खबर फैलाना महंगा पड़ सकता है। पूर्णिया पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही साथ त्योहार पर शोहदों एवं उचक्कों से बचाव के लिए पुलिस ने आमजन से अपील की है। खासकर पूजा पंडालों के दर्शन के लिए घूमने के दौरान कीमती सामान एवं आभूषण पहनने से बचने की अपील की गयी है। यदि किसी बच्चा या बुजुर्ग की गुमशुदगी का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष मोबाईल नं0-06454-241466 एवं डॉयल 112 को दी जा सकती है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु आमजनों से पंडाल भ्रमण के दौरान हर संभव वाहन का प्रयोग न के बराबर करने का प्रयास करने की भी अपील की गयी है। त्योहार के दौरान पुलिस की सबसे खास अपील है कि लोग अफवाह या भ्रामक खबर पर भरोसा नहीं करें। अगर सोशल मीडिया पर अफवाह तथा भ्रामक पोस्ट पर नजर पड़ती है तो इसकी तत्क्षण सूचना पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 06454- 241466 या डायल 112 पर दी जा सकती है। मेले में हर जगह सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य है। ऐसे में आमजनों को असमाजिक, अनैतिक एवं आपराधिक कृत्यों से दूर रहने की पुलिस की ओर से सलाह दी गयी है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अथवा अमर्यादित भड़काऊ पोस्ट शेयर करने से बचने की भी पुलिस ने नसीहत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें