साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाइवे स्थित इमली टोला के पास सुबह 7:30 बजे तेज रफ्तार में आ रही टैक्ट्रर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मीरगंज थानाक्षेत्र रंगपुरा उत्तर पंचायत...
पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाइवे स्थित इमली टोला के पास सुबह 7:30 बजे तेज रफ्तार में आ रही टैक्ट्रर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मीरगंज थानाक्षेत्र रंगपुरा उत्तर पंचायत खत्ताकानी निवासी सौमाय मुर्म का पुत्र प्रदीप कुमार मुर्मू (12) के रूप में की गयी है।
इस संबंध में मीरगंज थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि छात्र साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। हालांकि इस दौरान चालक फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।