Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPurnea CM Rural Transport Scheme Key Dates for Beneficiaries Announced

पूर्णिया। 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक दावा आपत्ति

पूर्णिया में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत आवेदन की प्राथमिकता सूची तैयार कर ली गई है। 22 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय बैठक होगी, उसके बाद चयन सूची 24 अक्टूबर को जारी की जाएगी। दावे-आपत्तियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 Oct 2024 04:50 PM
share Share

पूर्णिया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त आवेदन के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण कर लिया गया है। 22 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एवं अनुशंसा प्रेषण की तारीख निर्धारित है। 23 अक्टूबर को सम्बन्धित अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक के बाद 24 अक्टूबर को औपबंधिक चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिसपर 25 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक दावा- आपत्ति दी जा सकेगी। दावा-आपत्ति का निराकरण 5 नवम्बर को किया जाएगा। 11 नवम्बर को अंतिम चयन सूची के प्रकाशन के साथ 12 से 19 नवम्बर तक प्रखंडों में चयनित लाभुकों के बीच चयन पत्र का वितरण किया जाएगा। जिसके बाद वाहन खरीदकर लाभुक अनुदान प्राप्त करने के लिए 20 नवम्बर से आवेदन कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें