सुपौल: एनएच 57 पर अनुपयोगी कट को बंद कराने की मांग
सरायगढ़ में लोगों ने एनएच 57 पर बने अनुपयोगी कट को बंद कराने की मांग की है। इन कटों के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। एनएचएआई अधिकारियों से निवेदन किया गया है कि ये...
सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के एनएच 57 पर विभिन्न जगहों पर बनाए गए अनुपयोगी कट को लोगों ने बंद करवाने की मांग जिला प्रशासन एवं एनएचएआई के अधिकारियों से की है। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे पर लोगों के हिसाब से बनाए गए कट लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यत्र तत्र कट बनने से आए दिन दुर्घटना घटित होती है।लोग अपना जान गंवा बैठते हैं। जहां तहां वाहन चालक एक लेन से दुसरे लेन पर जाने के पीछे से आने वाली वाहनों की टक्कर लगने से लोगों की जान भी चली जाती है। तथा कई मरीज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हालांकि हाइवे पर अनुपयोगी कट पर दर्जनों लोगों की अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। जबकि एनएचएआई विभाग द्वारा कुछ दुरी पर कट है। लेकिन वाहन चालक जल्दी में सड़क पार करने के कारण गलत साइड पर वाहन चलाने के कारण भी दुर्घटना घटती रहती है। लोगों ने नेशनल हाइवे पर अनुपयोगी कट को बंद करवाने की मांग एनएचएआई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।