Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरProtest in Jamui Against Israeli Attacks and for Palestinian Solidarity

जमुई। इसराइल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाए केंद्र सरकार

जमुई। नगर प्रतिनिधि सोमवार को फिलिस्तीन के एकजुटता के समर्थन में औऱ इजरायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 Oct 2024 06:13 PM
share Share

जमुई। नगर प्रतिनिधि सोमवार को फिलिस्तीन के एकजुटता के समर्थन में औऱ इजरायल हमले के खिलाफ देशव्यापी वामपंथी दलों के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर मूर्ति के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया । धरना की अध्यक्षता सीपीआई के जिला सचिव सुनील सिंह ने किया वही मंच संचालन भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने किया । सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीआई के वरिष्ठ नेता नवल किशोर सिंह ने कहा कि फिलिस्तीन पर लगातार जारी इजरायली हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं। अब तक 42 हज़ार से ज़्यादा बेगुनाह जानें जा चुकी हैं और करीब 1 लाख घायल हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल हैं।

अमरीका समेत अन्य साम्राज्यवादी देशों की मदद से ‘आत्मरक्षा के नाम पर किया जा रहा यह एक खुला जनसंहार है। एक समूचे देश के वजूद को मिटा देने की कोशिश है। वही सीपीएम के नेता नागेश्वर महतो ने कहा कि युद्ध व मानवाधिकार से जुड़े तमाम अंतरराष्ट्रीय नियम , मान्यताएं व शांति अपील की धज्जियां उड़ती रही हैं। अब पेजर और संचार के अन्य तकनीक का भयानक इस्तेमाल करते हुए इजरायल ने लेबनान तक इस हमले का विस्तार कर दिया है। कुल मिलाकर जुल्म और अन्याय के एक भयानक दौर के हम गवाह हैं। वही माले नेता बासुदेव रॉय ने कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग सड़कों पर आकर न सिर्फ़ इसका विरोध करते हुए तत्काल शांति की मांग करते रहे हैं बल्कि अपनी सरकारों पर फिलिस्तीनी अवाम के पक्ष में खड़े होने का दबाव भी बनाते रहे हैं। वाम दलों ने पूरी ताकत से सड़कों पर उतरकर इस ज़ुल्म का विरोध दर्ज करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग करने का देशव्यापी आह्वान किया है। साथ ही मोदी सरकार से यह मांग किया है कि इजरायल को हथियारों के निर्यात पर फौरन रोक लगाई जाए और शांति प्रक्रिया की हिमायत की जाए जिससे आज़ाद फिलिस्तीन अस्तित्व में आ सके। मौके पर सीपीएम के जिला सचिव नोखेलाल सिंह,माले नेता मोहम्मद हैदर, गजाधर रजक,मुरारी तुरी,नरेश यादव,अनिरुद्ध सिंह, ब्रमदेव ठाकुर, सुरेश मांझी,उमाकांत सिंह,कृष्ण मुरारी राम,कल्लू मांझी,कृष्णदेव यादव, कैलाश सिंह,अशोक तांती, अशोक मांझी,हरि मांझी सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें