जीविका दीदियों का प्रदर्शन, 10 सूत्री मांगों को लेकर तालाबंदी
नवगछिया के इस्माईलपुर में नारी संघर्ष सीएलएफ कार्यालय के सामने जीविका दीदियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्य मांगों में सभी कैडरों को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र देने, मानदेय...
नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर प्रखंड के नारी संघर्ष सीएलएफ चंडीस्थान कार्यालय में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया। जीविका दीदीयों ने कार्यालय के सामने धरना पर बैठकर 10 सूत्री मांगों को रखा, जिनमें मुख्य रूप से सभी कैडरों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दिए जाने की मांग शामिल थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाई जाए और सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25,000 रुपये किया जाए। तालाबंदी करने के बाद केंद्र के बीपीएम और अन्य कर्मी फरार हो गए। जीविका दीदीयों ने बताया कि नारी संघर्ष सीएलएफ केंद्र में जब भी जीविका दीदी के द्वारा किसी काम को लेकर पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की जाती है तो वह सही लहजे में बात नहीं करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।